अनंत सिंह का वाॅयस सैंपल ले पाएगी पुलिस? पटना में नहीं हैं विधायक, पुलिस ने घर पर चिपकाया है नोटिस
सिटी पोस्ट लाइवः आज 1 अगस्त की तारीख है और आज की तारीख का सबसे बड़ा सवाल बिहार के एक बाहुबली विधायक से जुड़ा है। सवाल यह कि क्या आज मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह का वाॅयस सैंपल पुलिस ले पाएगी? हत्या की साजिश का एक आॅडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके घर पर वाॅयस सैंपल देने का नोटिस चस्पा किया था। नोटिस के मुताबिक अनंत सिंह को आज 11 बजे तक एफएसएल कार्यालय जाकर वाॅयस सैंपल देना होगा।
हांलाकि यह तय नहीं है कि अनंत सिंह वाॅयस सैंपल देने जाएंगे हीं लेकिन इतना जरूर तय है कि इस पूरे मामले में उनकी मुश्किलें आगे और बढ़ने वाली है। जांच कर रही पुलिस की विशेष टीम ने सुपारी देने वाला ऑडियो एफएसएल में जमा कर दिया है। जिसके मिलान के लिए विधायक को अपनी आवाज का सैंपल एफएसएल में देना होगा। इसके बाद ऑडियो और विधायक की आवाज का मिलान कराया जायेगा।
अगर एफएसएल की रिपोर्ट में विधायक की आवाज होने की बात पर मुहर लगी तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। जांच टीम एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके पहले पुलिस पूर्व में पकड़े गये विधायक के तीनों गुर्गों का बयान ले चुकी है, जिन्होंने मुकेश और भोला की हत्या की सुपारी मिलने की बात कबूल की है।
Comments are closed.