City Post Live
NEWS 24x7

बिना महिला पुलिसकर्मी के दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस, राबड़ी देवी ने कहा-तानाशाह सरकार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को लेकर समीक्षात्मक बैठक के बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. गांव से लेकर शहर तक पुलिस शराब के खिलाफ मुहीम छेड़ी हुई है. दुकान से लेकर होटल तक छापेमारी कर रही है. इस वजह से पुलिस निजता का भी हनन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही. दरअसल पटना के शादी समारोह में पुलिस बगैर महिला पुलिसकर्मी के दुल्हन के रूम तक में घुस जा रही है. पुलिस को इस बात का भी एहसास नहीं है कि दुल्हन के रूम में घुसकर एक-एक चीजों का बारीकी से जांच करने के चक्कर में वह कानून की किस कदर अवहेलना कर रही है.

रामकृष्ण नगर इलाके में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के रूम में घुसकर दो पुलिसकर्मी जांच करने लगे. उन्होंने इस बात की भी जहमत नहीं उठाई कि किसी महिला पुलिसकर्मी के सहारे दुल्हन के रूप में प्रवेश करें और वहां जांच की जाए. इस दौरान सर्च करने वाले इंस्पेक्टर ये कहते दिखे कि क्या करें, उपर से आदेश है. पुलिसकर्मी भले ही आंख बंद कर शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के नाम पर इस तरह की कार्रवाई कर रहे हो लेकिन उनकी इस हरकत से जिन घरों में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित है वहां परिवारिक सदस्यों में नाराजगी देखी जा रही है.

इसे लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुँच रही है,कौन पहुँचा रहा है? उसकी जाँच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?

इसके साथ एक और ट्वीट कर राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश से जबाव मांगा है. उन्होंने लिखा अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मँगवाते, बेचते और बिकवाते है। उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा क़ानून है? CM जवाब दें। 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.