पीएम मोदी पर ‘कुशवाहा’ की कविता-‘विदेश घूमते रहे चौकीदार संभलेगा देश अबकी बार’
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल ट्वीटर पर उन्होंने एक कविता पोस्ट की है। उन्होंने ट्वीट किया-‘ विदेश घूमते चौकीदार, युवा होते बेरोजगार। संभलेगा देश अबकी बार, कर मतदान खूब प्रहार।। आइये ईमानदारी से वोट करें, जुमला-चैकीदारी पर चोट करें! कभी एनडीए का हिस्सा रहे और पीएम मोदी की सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा जब एनडीए से बागी हुए तो महागठबंधन का दामन थाम लिया हांलाकि एनडी में रहते हुए भी लंबे वक्त तक एक बागी सहयोगी की भूमिका में रहे और पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते रहे।
विदेश घूमते रहे चौकीदार,
युवा होते रहे बेरोजगार ।
संभलेगा देश अबकी बार,
कर मतदान का खूब प्रहार ।।आइये ईमानदारी से वोट करें,
जुमली-चौकीदारी पर चोट करें ! https://t.co/70AJNsBZeY— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) March 20, 2019
बीजेपी के लिए जब बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया तो उपेन्द्र कुशवाहा किनारे लगा दिये और बाद में उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद हीं एनडीए छोड़ दिया और महागठबंधन का दामन थाम लिया था। महागठबंधन में शामिल होने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपना हमला और तेज कर दिया और लगातार पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं।
Comments are closed.