ठप हो गयी है पीएमसीएच की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं, फिर हड़ताल पर गये जूनियर डाॅक्टर
सिटी पोस्ट लाइवः पीएमसीएच के जूनियर डाॅक्टरों ने एक बार फिर हड़ताल कर दी है। जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल की वजह से यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों का काफी परेशानी हो रही है क्योंकि ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह ठप है। हड़ताली जूनियर डाॅक्टरों की मांग हैं कि डॉक्टरों की मांग है कि पीएमसीएच परिसर को दलालों से मुक्त किया जाए और डॉक्टरों को सुरक्षा देने के साथ दवा आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. हालांकि इस मसले को लेकर शुक्रवार को प्राचार्य और अधीक्षक ने बैठक की थी और अस्पताल के ऑर्थो एचओडी के खिलाफ तीन सदस्यी जांच टीम भी गठित कर दी गई थी.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा था कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.गौरतलब है कि ऑर्थो विभाग के एचओडी पर दलालों को संरक्षण देने का आरोप लगा है. हालांकि एचओडी ने भी जूनियर डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें जूनियर डॉक्टरों ने धमकी दी थी.
Comments are closed.