सिटी पोस्ट लाइव : मोदी की तारीफ़ में किये अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आये बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा फिलहाल कांग्रेस को नहीं छोड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस से बीजेपी में जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तारीफ वाले ट्वीट को सिर्फ हास्य के तौर पर लिया जाना चाहिए. वो हर रविवार को कुछ न कुछ ह्यूमरस ट्वीट करते हैं.गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दो दिन पहले पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट किया था. इससे अंदाजा लगाया गया कि बिहारी बाबू ‘घर वापसी’ के मूड में हैं. हालांकि उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.
रविवार को हिन्दी में किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा था कि
१. अपने दु:खों से दु:खी,
२. दूसरों के दु:ख से दु:खी,
३. दूसरों के सुख से दु:खी,
और
*New Variant*
४. बिना बात खामखां मोदी से दु:खी!”
बिहारी बाबू के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे कांग्रेस से नाराज हैं. बीजेपी में अपने लिए रास्ते तलाश रहे हैं. मगर उन्होंने अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘यह मनोरंजन के लिए रविवार का हास्य था. मैं हर रविवार को मनोरंजन के लिए कुछ ट्वीट करता हूं और उनका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से चुनाव हार गए, कांग्रेस पार्टी के भविष्य के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘पिछले दो संसदीय चुनावों में सांसदों की संख्या कम होने के आधार पर हमें पुरानी पार्टी को नहीं देखना चाहिए. कांग्रेस सत्ता में वापस आ सकती है. ये नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा भी एक समय में दो सांसदों की पार्टी थी.’
Comments are closed.