पीएम मोदी की कूटनीतिक सफलता है मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जानाः रघुवर
आदिवासी हितों की बात करने वाले 500 करोड़ की जमीन के मालिक बने
पीएम मोदी की कूटनीतिक सफलता है मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जानाः रघुवर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया। कांग्रेस जो काम नहीं कर सकी उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। मसूद कोे बचाने के लिए तीन-तीन बार वीटो का इस्तेमाल करने वाले चीन को भी पीछे हटना पड़ा। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह बहुत बड़ी कूटनीतिक सफलता है। मुख्यमंत्री दास गुरुवार को गिरिडीह के राजधनवार में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने स्थानीय विपक्षी नेताओं पर प्रहार करते कहा कि हेमंत सोरेन, गुरुजी और बाबूलाल मरांडी आदिवासियों के शोषक हैं। जल, जंगल, जमीन और आदिवासी हित की बात करने वाले सीएऩटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर 500 करोड़ रुपये की जमीन के मालिक बन बैठे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस वंशवाद और झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवारवाद की राजनीति करती है। कोडरमा से चुनाव लड़ रहे एक व्यक्ति की ताकत नहीं है कि वह आदिवासी क्षेत्र से चुनाव लड़े। यहां की सामान्य सीट से चुनाव लड़कर वह दूसरों के हक पर हस्तक्षेप कर रहा है। इन लोगों की जमानत आपको जब्त करवानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों का यह गठबंधन सिर्फ झारखंड को लूटने के लिए बना है। इन लोगों को राज्य के विकास से सरोकार नहीं है। झारखंड की वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। यह आपके द्वारा 2014 में बनायी गयी स्थिर सरकार का परिणाम है। योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिला मुख्यमंत्री दास ने कहा कि राज्य गठन के बाद स्थानीय नीति परिभाषित हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवाओं को ध्यान में रखकर वर्तमान सरकार ने स्थानीय नीति को परिभाषित किया। इससे अब अगले 10 वर्षों तक तृतीय और चतुर्थ वर्ग में जिले के युवाओं की नियुक्ति होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने में कोई विभेद नहीं किया जा रहा है। हर वर्ग के लोगों को योजना से लाभान्वित करने का प्रयास हुआ। महिलाओं के सम्मान, युवतियों के स्वाभिमान और युवाओं के उत्थान के लिए कार्य किये गए हैं।
Comments are closed.