City Post Live
NEWS 24x7

PM मोदी देंगे बिहार को चुनावी सौगात, 4 सड़कों की रखेंगे नींव…

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :विधान सभा चुनाव का चुनावी बिगुल बजने के साथ ही पीएम मोदी बिहार को कई योजनाओं की सौगात देने में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री आगामी 11 सितंबर को बिहार की  कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.वीसी के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. बिहार से सीएम नीतीश के अलावे अन्य मंत्री शामिल होंगे.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अुसार जिन 4 सड़कों का शिलान्यास होना है उनमें पटना रिंग रोड का फेज वन, आरा मोहनिया, नरेंनपुर पूर्णिया और बख्तियारपुर रजौली सड़क शामिल है.पटना रिंग रोड 6 लेन तो बाकी 3 सडकें चार लेन की बनेंगी.इ चार परियोजनाओं से बिहार के पटना, भोजपुर, कटिहार, नवादा, सासाराम, पूर्णिया, नालंदा को सीधा फायदा होगा. शिलान्यास कार्यक्रम के तहत पटना, आरा, मोहनिया, नवादा, बिहार शरीफ, कटिहार और पूर्णिया में भी आयोजन किया जाएगा।एनएचएआई ने इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारियों का मनोनयन किया है.

पटना-रिंग रोड  कन्हौली-रामनगर की  लंबाई 39 किमी होगी.इसके निर्माण में , 823 करोड़ रू खर्च होगें.रजौली-बख्तियार सड़क की  लंबाई  98.12 किमी होगी जिसे 2733.39 करोड़ रू की लगत से बनाया जाएगा. 119.83 किमी आरा-मोहनिया रोड 231.11 करोड़ रू और नरेनपुर-पूर्णिया की 47.04 किमी सड़क  1324.6 करोड़ रू की लगत से होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.