City Post Live
NEWS 24x7

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले येचुरी-‘भाषणों के जरिए लोगों की भावनाएं भड़का रहे पीएम मोदी’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले येचुरी-‘भाषणों के जरिए लोगों की भावनाएं भड़का रहे पीएम मोदी’

सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों को लेकर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती रही है. सेना और शहीदों के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप विपक्ष पीएम पर लगाता रहा है. आज सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले येचुरी कि ‘भाषणों के जरिए लोगों की भावनाएं पीएम मोदी भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सेना और शहीदों का इस्तेमाल अपने चुनावी भाषणों में करते हैं ऐसा करके वे खुलेआम लोगों की भावनाओं को भड़का रहे हैं. यह चुनाव आयोग के नियमों का उलंघन है.

ऐसे भाषणों पर रोक लगाने के लिए माकपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा परमाणु बम चलाने की धमकी देना भी गलत है इससे भारत की छवि पूरी दुनिया में खराब हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी दूसरी विपक्षी पार्टिंया पीएम के भाषणों में सेना और शहीदों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताती रही है. गौर्तालाब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी सेना द्वारा पुलवामा हमले का बदला और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे तमाम चीजों को भुनाने में जुटी है. जिसपर सियासत पहले से ही गर्म चल रहा है.

प्रमुख विपक्षी पार्टियों को इस बात से डर लग रहा है कि कहीं इस तरह की बात कर सत्ताधारी दल फिर से सत्ता में न लौट आये. यही नहीं कांग्रेस ने तो सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के सुबूत तक मांग चुके हैं. जिसपर सेना ने भी सफाई पेश की थी कि सेना सिर्फ दुश्मनों का सफाया करती है लाशें और सुबूत नहीं गिनती. जाहिर है ऐसे में चुनाव तक ये मुद्दा बना रहेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.