शपथ से पहले संभावित मंत्रियों से मिलेंगे पीएम मोदी, देखिए पूरी लिस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को नये मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे. इस बीच इसको लेकर रहस्य बना हुआ है कि चार प्रमुख प्रभार गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे मिलेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे. शपथ लेने से पहले गुरुवार सुबह पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. मोदी को जब शाम करीब सात बजे शपथ दिलायी जाएगी तब यह दूसरी बार होगा जब वे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे. बता दें शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों के साथ मोदी आज शाम 4.30 बजे बैठक कर सकते हैं.
इन नेताओं को किया गया फोन
1. सदानंद गौड़ा (बेंगलुरु नॉर्थ)
2. राजनाथ सिंह (लखनऊ)
3. अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर)
4. प्रकश जावड़ेकर (राज्यसभा सदस्य)
5. रामदास अठावले (आरपीआई)
6. मुख्तार अब्बास नकवी (राज्यसभा सदस्य)
7. बाबुल सुप्रियो (आसनसोल)
8. सुरेश अंगाड़ी (बेलगाम)
9. जीतेंद्र सिंह (उधमपुर)
10. पीयूष गोयल (राज्यसभा सदस्य)
11. रवि शंकर प्रसाद (पटना साहिब)
12. जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद )
13. प्रह्लाद जोशी (धारवाड़)
14. निर्मला सीतारमन (राज्यसभा सदस्य)
15. स्मृति ईरानी (अमेठी)
16. प्रह्लाद पटेल (दमोह)
17. AIADMK के रवीन्द्रनाथ (थेनी)
18. पुरुषोत्तम रुपाला (राज्यसभा सदस्य)
19. मनसुख मंडाविया
20. राव इन्द्रजीत सिंह ( गुरुग्राम)
21. कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद)
22. अपना दल की अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर)
23. किरण रिजिजू (अरुणाचल ईस्ट)
24. कैलाश चौधरी (बाड़मेर)
25. संजीव बालियान (मुज़फ्फरनगर)
26. जेडीयू के आरसीपी सिंह (राज्यसभा सदस्य)
27. नित्यानन्द राय (उजियारपुर)
28. थावरचंद गहलोत
29. देबाश्री चौधरी (रायगंज सीट)
30. रमेश पोखरियाल निशंक (हरिद्वार)
31. मनसुख वसावा (भड़ूच)
32. रामेश्वर तेली (डिब्रूगढ़)
33. अकाली दल की हरसिमरत कौर (बठिंडा)
34. सुषमा स्वराज
35. सोम प्रकाश (होशियारपुर)
36. संतोष गंगवार (बरेली)
37. रामविलास पासवान
38. नरेंद्र सिंह तोमर (मुरैना)
39. सुब्रत पाठक (कन्नौज)
40. गजेन्द्र सिंह शेखावत (जोधपुर)
41. हरदीप सिंह पुरी
42. श्रीपद नाईक (नॉर्थ गोवा)
43. हर्षवर्धन (नई दिल्ली)
44. धर्मेंद्र प्रधान
सहयोगियों के कोटे से एक-एक मंत्री
मोदी कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.
शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे
अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर को दोबारा मंत्री की कुर्सी मिलेगी
जदयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जाएगा
लोक जनशक्ति पार्टी से राम विलास पासवान का मंत्री बनना तय है
एआईएडीएमके कोटे से पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के बेटे रवींद्रनाथ को मंत्री बनाया जाएगा
अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बन सकती हैं.
Comments are closed.