वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने की चिराग पासवान से बात, कोरोना संकट पर हुई बात
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान के बीच आज बातचीत हुई है। पीएम ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए चिराग पासवान से बातचीत की है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने चिराग पासवान से बिहार में कोरोना के संक्रमण को लेकर बातचीत की.
पीएम मोदी लॉकडाउन को बढ़ाने, सांसद निधि को स्थगित किए जाने और मेडिकल इक्विपमेंट के लिए राज्य सरकारों को तुरंत आर्थिक मदद देने को लेकर बातचीत की.कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनीतिक पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी आज बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा कर रहे हैं.
Comments are closed.