City Post Live
NEWS 24x7

आज नवादा-हजारीबाग के BJP कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे मोदी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आज नवादा-हजारीबाग के BJP कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे मोदी

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव अभियान में जोरशोर से जुट गए हैं. हर रोज वो किसी न किसी बहाने लोगों से सीधे संपर्क कर रहे हैं. आज अपने इसी चुनावी मुहीम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नमो (NAMO) ऐप के जरिये लोगों से जुडेगें. वो आज  पांच लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. बिहार का नवादा और झारखंड के हजारीबाग के लोगों से भी संवाद करेगें.नवादा और हजारीबाग के अलावा पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण, अरुणाचल प्रदेश और गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं के साथ भी सीधा संवाद करेंगे.  नावादा से बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह और हजारीबाग से जयंत सिन्हा सांसद हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के जरिए संबोधित किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद करते आ रहे हैं. पीएम मोदी समय-समय पर अपने ऐप का इस्तेमाल कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने के लिए करते रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आइसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका आम्रपाली, आंगनबाड़ी केंद्रों की पर्यवेक्षिकाओं, सेविकाओं व सहायिकाओं से मुखातिब हुए थे.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि बिहार के 65 प्रतिशत मतदाता एनडीए के साथ हैं. इसलिए यहां 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान 65 प्रतिशत बनाम 35 प्रतिशत के बीच लड़ाई है. मोदी ने कहा कि हम राष्ट्रवाद के वैचारिक अधिष्ठान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व, अमित शाह के संगठन कौशल व केन्द्र तथा राज्य सरकार के कामों के आधार पर जनता के बीच वोट मांगने जायेंगे.बीजेपी के नेता पीएम के इस संवाद कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि पीएम के लोगों से सीधे जुड़ने का फायदा पार्टी को चुनाव में मिलेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.