सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. पीएम मोदी रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के अपनी पांच दिन की विदेश यात्रा के दौरान अहम नेताओं से मुलाकात करेंगे. पांच दिन की यात्रा के बाद पीएम मोदी स्वदेश लौटेंगे. विदेश मंत्रालय के सचिव टी एस तिरुमूर्ति ने बताया कि पीएम अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव पर रवांडा जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रवांडा की यह पहली यात्रा है. पीएम यहां मेजबान देश के राष्ट्रपति पॉल काग्मे को 200 गायों की तोहफा देंगे. रवांडा पूर्वी अफ्रीका का एक छोटा सा देश है, जहां पीएम रेवेरू मॉडल गांव जाएंगे. जो गाएं पीएम मोदी की ओर से दी जा रही हैं वह राष्ट्रपति काग्मे के फ्लैगशिप कार्यक्रम ग्रिरिन्का के तहत दी जा रही है. रवांडा के बाद पीएम 24 जुलाई को युगांडा जाएंगे, जहाँ भारत बहुत जल्द एक मिशन खोलने की तैयारी कर रहा है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी की रवांडा यात्रा से ठीक पहले चीन के राष्ट्रपति भी यहां की यात्रा कर चुके हैं. युगांडा के बाद पीएम दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां उन्हें जोहानिसबर्ग में होने वाले 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होना है.इस सम्मेलन में तमाम ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय शांत और सुरक्षा के अलावा कारोबार, वैश्विक शासन आदि कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी यहां कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि पीएम मोदी किन-किन देशों के प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.
Comments are closed.