City Post Live
NEWS 24x7

 नीति आयोग की बैठक कल ,नीतीश कुमार पीएम के सामने उठायेगें स्पेशल स्टेटस की मांग

विशेष दर्जा को मुख्य चुनवी मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटे हैं नीतीश कुमार .आज पीएम से मुलाक़ात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की अपनी पुरानी मांग को इसबार नीतीश कुमार अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने की तैयारी में हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसबार खुद इस मुद्दे को  नरेंद्र मोदी के सामने उठायेगें . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रविवार को नीति आयोग की बैठक बुलायी है. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री तो शामिल होगें ही लेकिन नीतीश कुमार एक खास अजेंडे के साथ शामिल होंगें.इस बैठक में वो जोरदार तरीके से बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग उठायेगें.गौरतलब है कि नीति आयोग की यह चौथी बैठक है.

नीतीश कुमार पहले भी विशेष दर्जा की मांग को लेकर बिहार में विशेष अभियान चला चुके हैं.बीजेपी को छोड़ने के बाद उन्होंने इस मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया था.सवा करोड़ लोगों के हस्ताक्षर वो पीएम को सौंप चुके हैं.लेकिन 14वें वित्त आयोग द्वारा विशेष राज्य के दर्जे के लिए तय किये गए मानकों पर बिहार का केस कमजोर साबित हुआ. लेकिन इस चुनावी साल में इसे एकबार फिर से बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटा जेडीयू 15वें वित्त आयोग के सामने एक बार फिर से उठाने की तैयारी कर चूका है.

वैसे इस बैठक से पहले कईबार केंद्र की तरफ से यह कहा जा चूका है कि बिहार विशेष दर्जा दिए जाने के लिए एक फिट केस नहीं है.शुक्रवार को भी इस मांग को कुंद करने की रणनीति के तहत ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बिहार सरकार की शिथिलता की वजह से दो लाख करोड़ की विकास योजनाओं पर काम नहीं हो पाने का आरोप लगाया था.उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग की जा रही है लेकिन बिहार केंद्र द्वारा दिए जा रहे विशेष पॅकेज का इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहा है.हालांकि आज नीतीश कुमार गडकरी को जबाब दे चुके हैं.उन्होंने कहा कि जमीं अधिग्रहण का काम तेजी से बिहार में चल रहा है .सरकार के कारण कोई केन्द्रीय योजना बिहार में नहीं अटकी पडी है.

रविवार को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कई माह के बाद फिर मिलेंगे. है. गौरतलब है कि बिहार के दोनों सदनों बिहार विधानसभा और विधानपरिषद से सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास कराकर केंद्र को भेजा जा चुका है.अब देखना ये है कि 15 वें वित्त आयोग के चेयरमैन एनके सिंह किस हदतक बिहार की मदद कर पाते हैं.एनके सिंह नीतीश कुमार के करीबी रह चुके हैं और बिहार के रहनेवाले भी हैं..

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.