मरीजों के साथ “द होप हॉस्पिटल” में हो रहा खिलवाड़ : भाजयुमो
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ के नामचीन हॉस्पिटल में शामिल द होप हॉस्पिटल मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इस हॉस्पिटल प्रबंधन को मरीजों की जान से कोई मतलब नहीं है। यह बात सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नीरज प्रताप सिंह ने कही। वे सोमवार को अस्पताल में गए और वहां के हालात का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि इस अस्पताल में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए भी कोई एहतियात नहीं बरता जा रहा है। जबकि पूरे देश के हॉस्पिटल इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए बचाव के प्रयास कर रहे हैं। पूर्व सांसद प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि अस्पताल में मरीज या उनके परिजनों के लिए सैनेटाइजर की भी सुविधा नहीं है। देशभर में सैनेटाइजर हर पेट्रोल पंप या अस्पताल में फ्री में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं द होप अस्पताल में सैनेटाइजर मांगने पर कहा जाता है कि फार्मेसी से जाकर खरीद लें। नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि अस्पताल एक ऐसी जगह है, जहां सबसे ज्यादा इंफेक्शन होने की संभावना होती है।
ऐसे अस्पताल को सिर्फ अपने मुनाफे से मतलब होता है, ना की मरीज की सुरक्षा से। अगर मरीज के परिजन सैनेटाइजर मांगते हैं, तो अस्पताल प्रबंधक उनका मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों को खर्च का ब्योरा नहीं बताने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर मरीज अस्पताल का बिल भरने में सक्षम नहीं होगा तो वह पहले ही अपना इलाज वहां नहीं कराएगा। अस्पताल प्रबंधन उन्हें खर्च का ब्यौरा नहीं देता है। बाद में उनके ऊपर एक मोटी रकम का बिल थमा दिया जाता है। ऐसी कई शिकायतें इस अस्पताल से पहले ही आ चुकी हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे गैर जिम्मेदार अस्पताल का बहिष्कार होना चाहिए।
Comments are closed.