City Post Live
NEWS 24x7

‘पीके’ के बयान पर गरमा गया है बिहार, राजद बोली-‘मन की बात बोल गये प्रशांत किशोर’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘पीके’ के बयान पर गरमा गया है बिहार, राजद बोली-‘मन की बात बोल गये प्रशांत किशोर’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक बार फिर अपने बयान से न सिर्फ जेडीयू के अंदरखाने भूचाल ला दिया है बल्कि कि बिहार की राजनीति को भी गरमा दिया है। ‘पीके’ ने एक बेव चैनल को दिये इंटरव्यू में सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और बीजेपी से दुबारा हाथ मिलाने को लेकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नीतीश कुमार का यह व्यक्तिगत फैसला है लेकिन उनका बीजेपी के साथ जाने का तरीका गलत था। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें दुबारा चुनाव में जाना चाहिए था और एक फ्रेश मैंडेल लेना चाहिए था।

जेडीयू के इस बयान पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है। बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी के प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जो कहा वह ठीक कहा है। वो जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। लोगों ने नीतीश कुमार को जनादेश नहीं दिया था महागठबंधन को जनानेदश दिया था। अगर नीतीश कुमार चुनाव का सामना करते तो उन्हें अपनी राजनैतिक हैसियत का अंदाजा हो जाता। राजद पहले से कहती रही है नीतीश कुमार ने महागठबंधन के पीठ में छूरा घोंपा और प्रशांत किशोर ने आज उसपर मुहर लगा दी। राजद प्रवक्ता  ने कहा कि प्रशांत किशोर ने मन की बात कह दी है। नीतीश ने महागठबंधन की पीठ में छुरा घोंपा अब जनता उन्हें सबक सीखा देगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.