‘पीके’ का तंज-‘जीवन भर आभारी रहिएगा, नीतीश जी ने छात्रों को 1000 हजार का अनुदान दिया है’
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी छात्रों के लिए बिहार सरकार ने 1000 रूपये का अनुदान देने का एलान किया है। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार के मुताबिक जो छात्र बिहार से बाहर फंसे हैं उनको 1-1 हजार का अनुदान राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है। पीके के निशाने पर एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार हैं। पीके अपने ट्वीट में लिखा है-‘देश के कई हिस्सों में लाॅकडाउन की वजह से फंसे बिहार के हजारों लोगों की दशा दयनीय बनी हुई है लेकिन लाॅकडाउन की मयार्दा में बंधे नीतीश कुमार जी के पास सबके लिए एक हीं समाधान है। फंसे हुए कुछ लोगों को 1000 का अनुदान! अब इस उदारता के लिए हम सबको जीवनभर उनका आभारी होना चाहिए।
Comments are closed.