City Post Live
NEWS 24x7

‘पीके’ बोले-‘पीएम-सीएम बनने में मदद की है, अब युवाओं को एमपी-एमएलए भी बनवाउंगा’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

‘पीके’ बोले-‘पीएम-सीएम बनने में मदद की है, अब युवाओं को एमपी-एमएलए भी बनवाउंगा’

सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी रणनीतिकार और अब जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा है कि जब वे पीएम और सीएम बनने में मदद कर सकते हैं तो उनकी मदद से युवा सांसद और विधायक भी बन सकते हैं। प्रशांत किशोर मुफ्फरपुर के आम्रपाली आॅडिटोरियम में छात्र-जदयू द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने बड़ी संख्या में युवाओं को जदयू से जोड़ा है और सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें यह जिम्मेवारी दे रखी है कि पार्टी में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो उसके लिए पहल किये जाएं। राजनीति और पार्टी से युवाओं को जोड़ने के टास्क को प्रशांत किशोर पूरा करते रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ने से समाज मजबूत होगा.

पंचायत चुनावों को दलगत आधार पर कराने की वकालत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी 2 सालों में पार्टी बिहार के एक लाख युवाओं को जोड़ेगी. साथ ही चुनावी राजनीति के लिए भी युवाओं को तैयार कर उनकी क्षमता के अनुसार विभिन्न पदों की जिम्मेदारी देगी.इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष बसंत कुमार सिद्धू, एल एस कॉलेज के प्रिंस कुमार समेत कई छात्र नेताओं को जद-यू की सदस्यता दिलाई. कार्यक्रम को प्रोफेसर रामजतन सिन्हा, संजय सिंह और रणवीर नंदन ने भी संबोधित किया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.