City Post Live
NEWS 24x7

EXCLUSIVE : नीतीश को ‘पीके’ ने मना लिया है, बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देगी जेडीयू

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

EXCLUSIVE : नीतीश को ‘पीके’ ने मना लिया है, बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देगी जेडीयू

सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी को लेकर आज जेडीयू ने साफ कर दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। माना जा रहा है कि यह नीतीश कुमार और पीके के बीच मुलाकात का असर है। कल सीएम नीतीश कुमार से जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ढाई घंटे तक मुलाकात की और आज जेडीयू की ओर से यह बयान सामने आ गया कि पार्टी एनआरसी के समर्थन में नहीं है। कल और आज के बीच में क्या बदल गया है और पीके-नीतीश की मुलाकात के बाद बिहार की सियासत कितनी बदली है इन सभी सवालों पर प्रशांत किशोर से बातचीत की सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्त्यूष ने।

इस बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश पार्टी के अध्यक्ष हैं हमारे नेता हैं। कल उनसे सामान्य बातचीत हुई। एनआरसी और सीएबी को लेकर सीएम के सामने अपनी बात रखी। एनआरसी को लेकर जन जीवन हरियाली यात्रा के बाद सीएम विस्तार से अपनी बात रखेंगे। बिहार में हम एनआरसी की जरूरत नहीं समझते हैं। जेडीयू लगातार कहती रही है कि बिहार में एनआरसी की जरूरत नहीं है और मुझे लगता है कि पार्टी अपने स्टैंड पर कायम रहेगी।

प्रशंात किशोर ने कहा कि एनआरसी का दुष्परिणाम असम में सामने आया है। 12 लाख से ज्यादा हिन्दू और 1 लाख से ज्यादा गोरखा लोगों के नाम सिटिजन रजिस्टर में दर्ज नहीं हो पाया। एनआरसी से सबसे ज्यादा गरीब लोग परेशान होंगे। नोटबंदी में आपको अपने पैसे का सबूत देना पड़ता था इसी तरह एनआरसी में भी लोगों को अपनी नागरिकता का सबूत देना पड़ेगा। गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं बहुत छोटा व्यक्ति हूं बीजेपी भला मुझसे क्यों डरेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.