Cab, 370 और तीन तलाक़ पर जदयू के समर्थन पर PK का बयान- कभी कभी सहयोगियों की डिमांड माननी पड़ती है’
सिटी पोस्ट लाइव: NRC को लेकर प्रशांत किशोर ने उस तर्क को बेमानी बताया है जिसमें ये कहा जा रहा है कि ये केंद्र सरकार का मामला है और राज्य सरकार इसे लागू होने से नहीं रोक सकती. एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है कि वो राज्य सरकार को बायपास कर उस राज्य में NRC लागू कर दें. Pk ने कहा कि जिन्होंने bjp को वोट नहीं दिया वो पाकिस्तानी नही है. प्रशांत किशोर ने यह भी माना की नीतीश कुमार के लंबे राजनीतिक सफर में विरोधाभास दिखता है. उन्होंने कहा कि कई बार अपने गठबंधन के सहयोगियों की डिमांड का ध्यान रखते हुए समझौते करने पड़ते हैं. 370, तीन तलाक़ और CAB पर जदयू के समर्थन को इसी तरह देखा जाना चाहिए.
आपको बता दें कि NRC को लेकर लगातार यह कहा जा रहा है कि नर्क लागू करना केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है राज्य सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती. आज CAA और NRC को लेकर राजद द्वारा बुलाये गए बिहार बंद के समर्थन में जब रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सड़क पर उतरे तो उन्होंने यह कहा कि बिहार में NRC लागू होने से नीतीश नहीं रोक सकते क्योंकि यह केन्द्र का मामला वो सिर्फ लोगों को बरगला रहे हैं. आपको बता दें कि कल हैं CM नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में नर्क लागू नहीं होगा.
Comments are closed.