दरभंगा में ब्राह्मण समाज के लोगों ने फूंका पुतला, कहा-मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं मांझी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज की अगुवाई में दरभंगा के टेकटार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर डॉ भारद्वाज ने कहा जिस तरह के शब्दों का व्यवहार जीतन राम मांझी ने ब्राह्मण समाज के लिए किया है, इसकी हम कठोर निंदा करते हैं साथ ही चेतावनी देते हैं कि यदि जीतन राम मांझी सार्वजनिक रूप से पूरे ब्राह्मण समाज से माफी मांगे यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो हर एक जगह उनका विरोध किया जाएगा।

उनकी यह उक्ति उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है । इस अवसर पर फूल कुमार झा ट्रेक्टर रिया ने मांग करते हुए कहा की भाजपा एवं जदयू को चाहिए की तुरंत जितन राम मांझी को अपने गठबंधन से बाहर करे। इस अवसर पर डॉ अभय शंकर,रितेश कुमार झा, मुकेश कुमार झा, मनजीत कुमार झा, विवेक कुमार झा, लल्लन था,विनय कुमार झा, गुड्डू कुमार झा, शंकर साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

बता दें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर एक फिर चर्चा में हैं. हाल ही उनका एक बयान शराबबंदी को लेकर वायरल हुआ था. अब एक बार फिर पंडितों और सत्यनारायण भगवान को लेकर दिया गया उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो पटना के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है.  जीतन राम मांझी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो पटना में आयोजित ‘भुइया मिलन समारोह’ का बताया जा रहा है. उन्होंने पंडितों को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया वो बहुत शर्मनाक है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद  मांझी ने खुद सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को नहीं अपने समाज के कुछ लोगों के लिए किया था.

Share This Article