सिटी पोस्ट लाइव : RJD के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह आज मुजफ्फरपुर से प्रेस कांफ्रेंस करने पटना तो आ गए लेकिन RJD दफ्तर नहीं गए. RJD दफ्तर जाने की बजाय उन्होंने अपने घर पर ही प्रेस कांफ्रेंस किया. रघुवंश बाबू ने आज प्रेस कांफ्रेंस में केवल लॉक डाउन और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया. मोदी पर गरीबों को संकट में डाल देने और नीतीश कुमार पर अपने राज्य के मजदूरों को संकट में राम भरोसे छोड़ देने का आरोप लगाया.दरअसल, जिस तरह से पिछले एक सप्ताह से तेजस्वी यादव गोपालगंज हत्याकांड को लेकर फंसे हुए हैं, प्रवासी मजदूरों के सवाल को उठाना भूल गए हैं. शिवानन्द तिवारी पहले ही कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव से भूल हुई है. दिल्ली में लॉक डाउन के दौरान थे. वहीँ सबसे ज्यादा बिहारी मजदूर फंसे हुए थे.उन्हें उनके बीच जाना चाहिए था.उनकी मदद करनी चाहिए थी.उनसे बड़ी भूल हुई है.
शिवानन्द तिवारी की इस नसीहत को जब तेजस्वी यादव ने गंभीरता से नहीं लिया और प्रवासी मजदूरों की समस्या को छोड़कर गोपालगंज हत्याकांड को ही सबसे बड़ा मुद्दा बना लिया. उनके ऊपर सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी ने जाति की राजनिति करने का आरोप लगाया तो तेजस्वी बैकफूट पर थोड़ी देर के लिए आये और वहां जाने आगे जहाँ दलितों की हत्या हुई थी. लेकिन दलितों की हत्या को बड़ा मुद्दा बनाने की बजाय जब फिर से गोपालगंज पर आकर अटक गए तब लालू यादव को लगा पार्टी असली मुद्दे से भटक रही है. लालू यादव ने तुरत रघुवंश प्रसाद सिंह से बात की. उनसे असली मुद्दे को लेकर आगे बढ़ने का आग्रह किया.
रघुबंश प्रसाद सिंह स्थिति को संभालने पटना तो पहुँच गए. लेकिन पार्टी दफ्तर में जाने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने अपने घर पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी और नीतीश सरकार की जमकर घेराबंदी की. पार्टी सूत्रों के अनुसार रघुबश प्रसाद सिंह असल मुद्दे को छोड़कर जाति की गोलबंदी की तेजस्वी यादव की कोशिश से नाराज हैं. उनका मानना है कि यादव तो उनके साथ हैं ही, उन्हें बाकी लोगों की चिंता करनी चाहिए. यादवों की गोलबंदी के चक्कर में वो अपने खिलाफ दलितों-पीछादो और अगड़ों को ज्यादा गोलबंद कर गए.
दरअसल, जगदानंद सिंह के कार्यशैली से पार्टी के तमाम बड़े नेता नाराज हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह पहले ही मोर्चा खोल चुके हैं. शिवानन्द तिवारी नाराज हैं और अब्दुलबारी सिद्दकी भी ज्यादा सक्रीय नहीं हैं. जगदानंद सिंह व्यक्तिगत कारणों से तेजस्वी यादव को असल मुद्दों से भटका कर अनाप शनाप मुद्दों में उलझा दे रहे हैं. उसी गलती को सुधारने की कवायद के रूप में रघुवंश प्रसाद सिंह के आज के प्रेस कांफ्रेंस को देखा जा रहा है.
Comments are closed.