City Post Live
NEWS 24x7

‘राज्यहित में शिक्षकों पर ध्यान दीजिए नीतीश जी, कोरोना नहीं भूख से मर जाएगा परिवार’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘राज्यहित में शिक्षकों पर ध्यान दीजिए नीतीश जी, कोरोना नहीं भूख से मर जाएगा परिवार’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के नियोजित शिक्षकों को लेकर बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया है। मांझी ने कहा है कि अगर सरकार नियोजित शिक्षकों पर ध्यान नहीं देगी तो उनके साथ-साथ उनका परिवार भूख से मर जाएगा। जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘नीतीश कुमार जी सूबे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है पर नियोजित शिक्षकों को वेतन न मिलने के कारण 42 शिक्षकों की मृत्यू हो गई है। राज्यहित में शिक्षकों पर ध्यान दीजिए नहीं तो उनके साथ-साथ उनके परिवार के लोग कोरोना से नहीं पर भूख से जरूर मर जाएंगे।’

इससे पहले पूर्व सीएम मांझी ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कुछ सुझाव दिए।कोरोना COVID-19 जैसे जानलेवा बीमारी से एक तरफ़ पूरा विश्व ख़तरे और सांसत में है वहीं दूसरी तरफ़ आपकी मेहनत और अथक प्रयास के कारण घनी आबादी होने के बावजूद यह संकट हमारे देश में पैर नहीं पसार पाया है। लॉकडाउन जैसे कठिन फ़ैसले के बावजूद भी देश के तमाम राजनैतिक दलों के साथ-साथ देश की जनता भी आज आपके साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलने को तैयार है।चाहे थाली पीटने की बात हो या फिर दिया जलाने की बात पूरा देश आपके साथ खड़ा दिखाई दिया इसके लिए आपको बधाई।

मुझे जानकारी है कि आपके द्वारा इस सबके लिए खाने का भरपूर इंतज़ाम किया गया है परन्तु निचले स्तर के पदाधिकारी के ढुल मुल रवैये के कारण आज गरीब बे-मौत भूख से मर रहे हैं।बिहार के आरा में तो इसका उदाहरण भी देखने को मिला है। इसलिए आपसे विनती है कि यदि आप लॉकडाउन की अवधि का विस्तार करते हैं तो आप इसमें आंशिक छूट उन के लिए होनी चाहिए जो रोटी के लिए तरस रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.