दिल्ली चुनाव के नतीजे आते हीं पटना लैंड करेंगे PK, 11 फरवरी को पटना में होगा बड़ा ऐलान!
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू से निकाले गये प्रशांत किशोर 11 फरवरी को पटना में बड़ा एलान कर सकते हैं। दरअसल उनको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ज्वाईन कर सकते हैं। या फिर वे नीतीश कुमार से बदला लेने के लिए बिहार में महागठबध्ंान की मदद कर सकते हैं। इन कयासों पर अब प्रशांत किशोर का बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद वे उसी दिन यानि 11 फरवरी को पटना पहुंचेंगे और मीडिया के सामने अपनी आगे की रणनीति साझा करेंगे।
जाहिर है बिहार की राजनीति के लिए 11 फरवरी की तारीख महत्वपूर्ण है क्योंकि अब जब प्रशांत किशोर ने खुद कह दिया है तो यह तकरीबन तय माना जा रहा है कि इस दिन वे कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर को लेकर बिहार की राजनीति खूब गर्म है। प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का जेडीयू में सफर खत्म हो गया है। पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। एक कयास यह है कि वे पश्चिम बंगाल में टीएमसी का दामन थाम सकते हैं
दूसरा कयास यह है कि बिहार में नीतीश कुमार से बदला लेने के लिए वे महागठबध्ंान के साथ जा सकते हैं। प्रशांत किशोर के आरजेडी या महागठबंधन मंे एंट्री के सवाल पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पीके के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिय है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर को नाली का कीड़ा कह दिया है। जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर के आरजेडी में शामिल होने की किसी भी संभावना को यह कहते हुए खारिज किया है कि प्रशांत किशोर को वो महागठबंधन में भी स्वीकार नहीं करेंगे।
Comments are closed.