पटना पुलिस के एक्शन पर बिफरे तेजस्वी, आपके FIR से डरने वाला नहीं, न्याय दिलाकर रहेंगे
सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन के बीच गोपालगंज में तीहरे हत्याकांड को लेकर राबड़ी आवास पर हुए हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर पटना ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई राजद नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.पटना पुलिस के एक्शन के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को खुला खत लिखकर चुनौती दे दी है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार ने लिखा है कि ‘अगर आपको लगता है कि आप मेरे और पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़े भ्रम में जी रहे हैं. जब तक आपका पसंदीदा अपराधी और आतंकी प्रवृति का विधायक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम आराम नहीं करेंगे और नरसंहार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे. आप क्या चाहते है सत्ताधारी गुंडे ऐसे ही ग़रीबों का क़त्लेआम करते रहे और हम चुप बैठे रहें. हम बीजेपी के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार को बिहार में अराजकता नहीं.
गौरतलब है कि गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस में जेडीयू विधायक का नाम आने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर विधायक की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रहे थे. इसी सिलसिले में शुक्रवार को तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ गोपालगंज जाकर पीड़िता परिवार से मिलना चाहते थे. लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. उसके बाद राबड़ी आवास के बाहर खूब हो हल्ला हुआ. विधायकों का राबड़ी आवास पर जुटान हुआ. जिसको लेकर सचिवालय थाना में लॉकडाउन उलंघ्न का मामला दर्ज किया गया है.
Comments are closed.