City Post Live
NEWS 24x7

पटना पहुँच गए हैं कमिश्नर साहब, ले रहे हैं जल-जमाव का जायजा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना पहुँच गए हैं कमिश्नर साहब, ले रहे हैं जल-जमाव का जायजा

सिटी पोस्ट लाइव : 10 दिनों तक बिहार की राजधानी पटना में जल जमाव को लेकर त्राहिमाम मचा रहा लेकिन पटना कमिश्नर कहीं नजर नहीं आये. इस आपदा की घड़ी में मौजूद नहीं होने की वजह से पटना के कमिश्नर आनंद किशोर लोगों के निशाने पर आ गए थे. लोग मीडिया के सामने सवाल उठा रहे थे  कि पटना के कमिश्नर साहब कहाँ हैं? हमेशा वाहन चेकिंग अभियान चलाते पटना की सड़कों पर दिखने वाले कमिश्नर इस आपदा की घड़ी में क्यों नजर नहीं आ रहे? अब जनता के इस सवाल का जबाब मिल गया है.कमिश्नर साहब सामने आ गए हैं. जल जमाव ख़त्म होने के बाद जल जमाव का निरिक्षण भी कर रहे हैं.

कमिश्नर साहब शुक्रवार को पटना में पहुंच गए हैं.पटना पहुँचने के साथ ही  अधिकारियों के साथ उन्होंने तूफानी बैठक शुरू कर दी है.जलजमाव की स्थिति की समीक्षा कर राहत बचाव तेज करने का निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं. मीटिंग खत्म होने के बाद पटना डीएम के साथ वे राजधानी की सड़कों पर निकल गए और हालात का जायजा लिया.

अब राजधानी के अधिकांश इलाकों से जल निकासी हो गई है.गोला रोड और रामकृष्ण नगर जैसे ईलाकों में ही जलजमाव है. आज पटना कमिश्नर आनन्द किशोर ने आज जल जमाव से प्रभावित नन्दलाल छपरा, बादशाही पाईन एवं खेमनीचक का निरीक्षण किया. कमिश्नर के साथ पटना के डीएम कुमार रवि, नगर आयुक्त अमित कुमार सहित नगर निगम एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.कमिश्नर साहब ने कहा कि युद्ध स्तर पर जल निकासी का कम चल रहा है.रहत बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं होने दी जायेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.