पाटीदार नेता का बड़ा आरोप, प्रशांत किशोर ने हार्दिक पटेल से करवाया था अनशन
सिटी पोस्ट लाइव : पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता दिनेश बाभणिया द्वारा जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर लगाए गए आरोप को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिनेश बाभणिया ने प्रशांत किशोर पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर के साथ हार्दिक पटेल ने मुलाकात करके जेडीयू को फायदा पहुंचाने के लिए गुजरात में अनशन किया था.हार्दिक पटेल के सहयोगी दिनेश बाभणिया ने यह भी आरोप लगाया कि अनशन के बाद बैंगलोर में इलाज के लिए 3.60 लाख का खर्च भी प्रशांत किशोर ने किया था.
आरोप लगानेवाला कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पटेल के सहयोगी दिनेश बाभणिया हैं, इसलिए मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया है. इस आरोप पर अभीतक प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन जेडीयू ने सफाई दी है. जेडीयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने पाटीदार नेता के आरोप पर सफाई देते हुए कहा ये आरोप गलत है और इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ राजनीति है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले ने इतने दिन के बाद आरोप क्यूं लगाए.
गौरतलब है कि पाटीदारों को आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी आदि मुद्दे पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने 25 अगस्त से अनशन शुरू किया था. यह अनशन 19 दिनों तक चला था. अनशन तोड़ने को लेकर हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें समझाया गया है कि उन्हें जिंदा रहकर अपनी लड़ाई जारी रखनी है.हार्दिक पटेल से मिलने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी गुजरात पहुँच गए थे. अनशन पर बैठने से पहले हार्दिक पटेल पटना भी आये थे.तेजस्वी यादव के साथ भी उनकी मुलाकात हुई थी.और गुजरात में बिहारियों पर हमले के बाद उनके पटना में लगे पोस्टर्स को लेकर भी विवाद पैदा हुआ था.
Comments are closed.