कुशवाहा-नीतीश प्रकरण पर पासवान से साधी चुप्पी, कहा – चिराग की हो रही BJP से सीटों पर बात
सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमों रामविलास पासवान ने आज पटना में कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच की ‘नीच’ शब्द की राजनीति को लेकर कहा कि वे इस बारे में बात—चीत नहीं करना चाहते. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि ये काम जल्द ही हल कर लिया जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सीट शेंयरिंग का मामला उन्होनें बेटे और सांसद चिराग और पार्टी नेता पशुपति पारस देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों की बीजेपी से इस बारे में बातचीत चल रही है.उन्होंने कहा कि जल्द ही ये मुद्दा सुलझा लिया जाएगा और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा और पासवान की वजह से ही एनडीए के बीच सीटों का बटवारा नहीं सका है.2019 चुनाव के सीटों का बटवारा को लेकर एनडीए में पेंच फंसा हुआ है.
कुशवाहा हर रोज मनमाफिक सीटें नहीं मिलने पर महागठबंधन में चले जाने का संकेत दे रहे हैं. वहीं पासवान अबतक चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि पशुपति पारस भी कईबार कह चुके हैं कि अपनी जीती हुई सीटें वो छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लेकिन उनके तेवर उपेन्द्र कुशवाहा की तरह तल्ख़ नहीं हैं.वो शालीनता के साथ दबाव बनाए हुए हैं जबकि उपेन्द्र कुशवाहा लगातार ये संकेत दे रहे हैं कि अगर उन्हें मनमाफिक सीटें नहीं मिलेगीं तो वो अपनी राह बदल सकते हैं.
Comments are closed.