‘पासवान’ ने की पीएम की तारीफ, कहा-‘मोदी जैसा कोई नहीं, विपक्ष पर भी कसा कसा तंज
सिटी पोस्ट लाइवः चुनाव के बाद जैसे सरकार बननी तय है उसी तरह चुनाव के बाद रामविलास पासवान का मंत्री बनना तय है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कभी उन्हें मौसम वैज्ञानिक कहा था। उनके बारें यह कहावत आम है कि जिसकी तरफ रहे उसकी सरकार बनी और जिसकी सरकार बनी उसमें रामविलास पासवान मंत्री बने। केन्द्र की मोदी सरकार में भी रामविलास पासवान दूसरी बार मंत्री बनाये गये हैं। मंत्री बनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बेस्ट प्राइम मिनिस्टर हैं. वह शुक्रवार को मंत्रालय का एक बार फिर कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. प्रधानमंत्री की तारीफ में उन्होंने कहा कि विश्व का कोई भी देश कितनी भी तरक्की कर चुका हो.कितने ही संसाधन हो, लेकिन वहां का प्रधानमंत्री मोदी से मुकाबला नहीं कर सकता. मोदी सरकार में आने वाले पांच साल में भारत नंबर वन देश बनेगा.
चुनावी भविष्यवाणी को लेकर लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि 2019 में पीएम की कुर्सी नहीं खाली है. बेवजह भागदौड़ कर रहे एनडीए विरोधी दल को कहा था कि भागदौड़ करनी है, तो नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के लिए भागदौड़ करें. हमारी सलाह नहीं मानी और आज नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी नहीं मिली. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी के नाम पर वोट मिला था. 2019 में मोदी के नाम और काम को वोट मिला है.
Comments are closed.