सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के दावों को खारिज करते हुए दोनों से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का चुनाव चिन्ह बंगला छाप छीन लिया है। आयोग ने इसे फ्रीज कर दिया है। अब इस पर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान सामने आया है।
दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दावा किया है कि उन्हीं की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि दरअसल चिराग पासवान उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, जबकि हमारा मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।
पशुपति कुमार पारस ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि इसको लेकर उन्होंने ही चुनाव आयोग को शिकायत की थी, जिसके बाद चुनाव चिह्न ‘बंगला’ को फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चिराग पासवान अपना उम्मीदवार इसी चुनाव चिह्न से लड़ाना चाहते थे, जबकि मामला कोर्ट में है। लिहाजा हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिस पर ये कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.