City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पर पारस गुट के महासचिव केशव सिंह ने लगाया बड़ा आरोप, मुझे ठिकाने लगाने की है तैयारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच का विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों लोगों ने अपना अलग अलग गुट बना लिया है. मतलब पार्टी एक उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष दो. यही नहीं पार्टी के भीतर सबकुछ दो हैं. चाहे वो प्रदेश अध्यक्ष हो या महासचिव. दोनों गुटों के अलग अलग नेता. दोनों गुटों के बीच किस तरह की खींचतान है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अब पारस गुट के महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. पशुपति पारस के करीबी केशव ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने चिराग पासवान के साथ ही उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

शास्त्रीनगर थाने को दिये गए आवेदन में केशव सिंह ने कहा कि बुधवार को सुबह 11 से 12 के बीच अपरिचित नंबर से कई बार उनके पास कॉल आया. कॉल उठाने पर दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम चिराग पासवान के खिलाफ बयान देते हो और पशुपति कुमार पारस का कार्यक्रम सफल कराते हो, तुम परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो. केशव ने कहा कि मुझे चार-पांच दिन से मेरे कुछ सूत्रों द्वारा भी कहा जा रहा था कि आप थोड़ा होशियार रहो. आप पर खतरा हो सकता है.

केशव सिंह का कहना है कि चिराग पासवान पार्टी में टूट का कारण उन्हें समझते हैं. उनके गुट के लोग मेरा उपाय करना चाहते हैं. जाहिर है लोजपा के दो गुटों में बंटने के बाद से लगातार पार्टी में खींचतान जारी है. चिराग ने जहां पहले आशीर्वाद यात्रा निकली तो वहीं अब पशुपति पारस ने धन्यवाद यात्रा की शुरुआत की. यही नहीं पार्टी के समर्थक भी अलग-अलग हैं. यही वजह है कि हाजीपुर में पशुपति पारस के काफिले को चिराग पासवान के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा |

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.