City Post Live
NEWS 24x7

‘पारस’ बने LJP संसदीय दल के नेता, लोस अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :लोकसभा अध्यक्ष ने लोजपा संसदीय दल के नेता के तौर पर पशुपति पारस को मान्यता दे दिया है. इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दिया है. आज से एलजेपी के नेता चिराग पासवान की जगह पशुपति पारस हो गये.गौरतलब है कि LJP के सांसद पशुपति कुमार पारस की अगुवाई में पिछले 5 दिनों से LJP सांसदों की बैठक चल रही थी.लेकिन चिराग पासवान को इसकी भनक तक नहीं लगी. पार्टी के सांसद चंदन कुमार के अनुसार पांच दिन से बैठक चल रही थी. बैठक में सारे सांसदगण और कार्यकर्ता थे.बैठक में सर्वसम्मति से पशुपति पारस को नेता चुना गया.

गौरतलब है कि 13 जून को ही एलजेपी में टूट की खबर सामने आई थी जिसके ऊपर आज खुद पशुपति पारस ने मुहर लगा दी.लोक सभा अध्यक्ष ने पशुपति पारस को एलजेपी संसदीय बोर्ड के नेता के रूप में मान्यता तो दे दी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है अब चिराग पासवान क्या करेगें.क्या वो पशुपति पारस को नेता मानेगें या फिर उन्हें पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष होने के नाते पार्टी से निष्काषित करेगें.अभीतक चिराग पासवान का पक्ष सामने नहीं आया है.पशुपति पारस के नेत्रित्व में एलजेपी के ईन सांसदों के जेडीयू में शामिल होने की खबर है.लेकिन अभी पशुपति पारस का कहना है कि एलजेपी तूती नहीं है ,उन्होंने इसे बचा लिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.