पप्पू यादव का चकाचक पटना अभियान जारी है, आज फिर जेसीबी लेकर सड़क पर हैं
सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव का चकाचक पटना अभियान जारी है। पप्पू यादव कल भी जेसीबी और ट्रैक्टर को लेकर पटना की सड़कों से कुड़ा उठा रहे थे और उसे फिंकवा रहे थे। पप्पू यादव का सफाई अभियान आज भी जारी है। वे आज सुबह ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर पटना के मंदिरी इलाके में सफाई अभियान चला रहा है। दो दिन पहले पप्पू यादव ने एलान कर दिया था कि पटना के कूड़ा उठाकर नगर निगम के कमिश्नर के दरवाजे पर फेंक दिया जाएगा। साथ जहां भी कचड़ा दिखेगा उसे नगर विकास विभाग के मंत्री के दरवाजे पर भी फेंका जाएगा। इतना सुनते ही सरकार ने सबसे पहले मंत्रियों और अधिकारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी।
हालांकि आज पप्पू यादव ने एलान किया है कि कचड़ा डंपिंग यार्ड में फेंका जाएगा। कल भी जाप सुप्रीमो ने कचड़ा उठाओ अभियान के तहत साफ सफाई का काम किया था। आज भी उन्होंने इसकी शुरुआत अपने आवासीय इलाके मंदिरी से की है जो दिन भर चलेगा। पप्पू यादव कार्यकर्ताओ के साथ स्वच्छता अभियान चलाने में जुट गए हैं। इन्होंने अपनी टीम में सफाई करने वाली कई मशीनों को भी लगाया है।
Comments are closed.