सुरक्षा हटाये जाने पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया, ‘सरकार कब तक बर्दाश्त करती, यह तो होना हीं था’
सिटी पोस्ट लाइवः देश के कई नेताओं की सुरक्षा में केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने कटौती की है। ऐसे नेताओं की लिस्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, लोजपा सांसद चिराग पासवान का भी नाम है। बिहार के इन बड़े नेताओं की सुरक्षा में भी कटौती की गयी है। इसको लेकर भी बिहार की राजनीति का पारा चढ़ने लगा है। सुरक्षा में कटौती को लेकर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
मेरी सुरक्षा बिहार की आवाम एवं युवा करेंगे।उनके लिए ही जीता-मरता हूं,मेरे खून का एक-एक कतरा बिहार के आवाम,गरीब,पीड़ित की सेवा में कुर्बान।
सच कड़वा होता है।मैं जन-जन के हक की लड़ाई माफिया,दलाल,अपराधी परस्त भ्रष्ट सरकार से लड़ रहा हूं,यह कितना बर्दाश्त करते!CRPF सुरक्षा हटा लिया। pic.twitter.com/N4R8BjEYhc
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 23, 2019
उन्होंने ट्वीट किया है-‘ मेरी सुरक्षा बिहार की आवाम एवं युवा करेंगे। उनके लिए हीं जीता-मरता हूं, मेरे खून का एक-एक कतरा बिहार के आवाम, गरीब पीड़ित की सेवा में कुर्बान। सच कड़वा होता है। मैं जन-जन के हक की लड़ाई माफिया, दलाल, अपराधी परस्त भ्रष्ट सरकार से लड़ रहा हूं, यह कितना बर्दाश्त करते! सीआरपीएफ सुरक्षा हटा लिया।’
Comments are closed.