सिटी पोस्ट लाइव: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को आज मधेपुरा जेल से बाइज्जत बरी कर दिया गया है. इस फैसले के बाद अब पप्पू यादव जेल से बाहर आयेंगे. जिसको लेकर जाप कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जाप समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ गयी है. इस बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि, आखिरकार सच्चाई की ही जीत हुई. वहीं, उन्होंने देश की स्थिति गंभीर बताया है.
उन्होंने कहा कि, जनता के आशीर्वाद से व्यवस्था ने जो न्याय दिया है मैं भगवान की तरह उनका स्मरण करता हूं. साथ ही देश में आपातकाल की तरह स्थिति को बताया. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ। जनता के आशीर्वाद से आज बाइज्जत बरी हो गया। साबित हो गया फर्जी मुकदमा में मुझे कैद किया गया था। न्यायालय के प्रति आभार! मैं रुकूंगा नहीं, झुकूंगा नहीं, थकूंगा नहीं, लड़ता रहूंगा! आज से फिर संघर्ष पथ पर आगे बढूंगा।”
इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ। जनता के आशीर्वाद से आज बाइज्जत बरी हो गया। साबित हो गया फर्जी मुकदमा में मुझे कैद किया गया था। न्यायालय के प्रति आभार!
मैं रुकूंगा नहीं, झुकूंगा नहीं, थकूंगा नहीं, लड़ता रहूंगा! आज से फिर संघर्ष पथ पर आगे बढूंगा।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 4, 2021
बता दें कि, पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के केस में उनके आवास से गिरफ्तार किया था. जाप के नेता प्रेमचंद यादव ने बताया कि, एडीजे निशिकांत ठाकुर की अदालत ने पप्पू यादव को अपहरण के इस मामले में जेल से बेल दे दिया. उधर, उपचुनाव को लेकर जाप की तरफ से भी उपचुनाव को लेकर हुंकार भर दी गयी है. खबर यह भी सामने आ रही थी कि, तारापुर सीट से पप्पू यादव उम्मीदवार खड़े हो सकते हैं. हालांकि, अब इस मामले में पप्पू यादव ही अंतरिम निर्णय लेंगे.
Comments are closed.