पप्पू यादव का बड़ा आरोप-‘चुनाव जीतने के लिए शराब बंटवा रहे नीतीश’
सिटी पोस्ट लाइवः सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव जीतने के लिए शराब बंटवा रहे हैं। दरअसल मधेपुरा में उत्पाद विभाग की छापेमारी में जेडीयू महासचिव के पास से उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब की बरामदगी हुई है। पप्पू यादव इसी मामले को लेकर आज सीएम नीतीश पर हमलावर थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कोसी में रहेंगे, तो शराब बरामद होगा ही. वे यहां जिताने- हराने के लिए आये हैं, तो यह होना ही था. पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में शराबबंदी है, फिर भी राज्यभर सबसे ज्यादा शराब की बरामदगी सरकारी दल के नेताओं के पास से हुई है. बिहार में सरकारी दल ही शराब बेचवा रहे हैं.
शराब के कारोबार में सरकारी और जदयू के पदाधिकारी शामिल हैं और ब्रांडिंग कर रहे हैं कि शराबबंदी है.उन्होंने कहा कि मधेपुरा में शराब बरामदगी मामले में भी उक्त नेता को पार्टी से निकाल दिया जायेगा और कहा जायेगा कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. न्याय के साथ विकास कर रहे हैं. लेकिन ये समझने की जरूरत है कि शराबबंदी में नीतीश कुमार के मधेपुरा में रहते उनके दल के नेता के घर से शराब बरामद हुई है. क्या ये चुनाव को प्रभावित करने की मंशा नहीं है? चुनाव आयोग को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.
Comments are closed.