पप्पू यादव का हमला-‘भागवत जी विद्धेष पैदा कर रहा है आरएसएस, फिर लग सकता है प्रतिबंध’
सिटी पोस्ट लाइवः आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के दिये एक बयान से बिहार की राजनीति भी गर्म हो चली है। आरजेडी, जेडीयू, जन अधिकार पार्टी और दूसरे तमाम राजनीतिक दल इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक तो सड़क पर खून बहने की बात भी कर चुके हैं। अब जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव मोहन भागवत के बयान को लेकर तगड़ा हमला किया है।
मोहन भागवत जी RSS पर प्रतिबंध इस शर्त पर उठा था कि वह एक सांस्कृतिक संगठन है,राजनीति से रिश्ता नहीं रहेगा
लेकिन आप आरक्षण आदि पर सवाल उठा लगातार राजनीति कर रहे हैं,सांस्कृतिक संगठन के बजाय RSS सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाला संगठन बन गया है।ऐसे में फिर प्रतिबंधित किया जा सकता है।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 21, 2019
पप्पू यादव ने ट्वीट किया और लिखा है कि-‘मोहन भागवत जी आरएसएस पर प्रतिबंध इस शर्त पर उठा था कि वह एक सांस्कृतिक संगठन है, राजनीति से रिश्ता नहीं रहेगा लेकिन आप आरक्षण आदि सवाल उठाकर लगातार राजनीति कर रहे हैं, सांसकृति संगठन के बजाय आरएसएस सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाला संगठन बन गया है। ऐसे में फिर प्रतिबंधित किया जा सकता है।’
Comments are closed.