पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को किया फोन, भड़के पप्पू यादव ने लिखा-‘हुजूर देर कर दी आते-आते’
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से बातचीत की है। पीएम मोदी ने इस बातचीत के बारे ट्वीटर पर लिखा है। अब इसको लेकर भी बिहार की राजनीति का पारा चढ़ गया है। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साध है। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ बहुत देर कर दी हुजूर-आते-आते, कुंभकर्ण की नींद पकवानों के ढेर से पैदा सुगंध से खुलती थी।
बहुत देर कर दी हुज़ूर आते-आते
कुंभकर्ण की नींद पकवानों के ढ़ेर से पैदा सुगंध से खुलती थी।
अब बादशाह-ए-वक्त की नींद तो दो-चार सौ मौत की दुर्गंध के बाद ही खुलती है।
उससे कम में तो कान पर जूं भी नहीं रेंगती।
इंसान तो वोट देने के लिए ही बने हैं,उसके बाद उनकी क्या जरूरत?मरें या,जिएं https://t.co/qXlhoD8zk5— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 30, 2019
अब बादशाह-ए-वक्त की नींद तो दो चार सौ मौत की दुर्गंध के बाद हीं खुलती है। उससे कम में तो कान पर जूं भी नहीं रेंगती। इंसान तो वोट देने के लिए हीं बने हैं, उसके बाद उनकी क्या जरूरत? मरें या जिएं।’ इससे पहले जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने मन की बात में बिहार के बाढ़ पर बोलने की नसीहत दी थी साथ हीं उन्होंने कहा था कि पीएम को बिहार आना चाहिए था।
Comments are closed.