सिटी पोस्ट लाइव : पिछले साल जल जमाव में पप्पू यादव ने लोगों की जबरदस्त तरीके से मदद की थी. लोगों की सेवा और मदद के लिए पप्पू यादव रात दिन तत्पर थे. कभी जेसीबी तो कभी ट्रक्टर पर चढ़कर लोगों तक खाना-पानी पहुंचा रहे थे. इतना ही नहीं जरुरतमंदों को पैसे भी बांट रहे थे. इस वजह से पप्पू यादव न सिर्फ लोगों के हीरो बने बल्कि उनके लिए लोगों के दिल में अलग ही जगह बन गई. यही वजह है कि इस बार जब मानसून ने बिहार में दस्तक दी है और पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है तो पप्पू यादव फिर एक्टिव हो गए हैं. हालांकि अभी ये स्थति पैदा नहीं हुई है कि लोगों को पप्पू यादव की मदद की जरूरत हो.
लेकिन पप्पू यादव ने एक ट्वीट कर जलजमाव की भयावह स्थिति का बोध सीएम नीतीश और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को करा दिया है. एक ही ट्वीट में पप्पू यादव ने दोनों नेताओं को लपेट लिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सरकार पटना की इन सड़कों का दर्शन करने आ रहे हैं देखना है फिर नीतीश जी का डिप्टी हाफ पैंट पहन पड़ोसियों को छोड़ भाग न पाए उन्हें इस पानी का स्वाद चखाना है इसमें बढ़िया से उनका तर्पण करवाना है
जाहिर है पप्पू यादव सुशील मोदी के पिछले साल हाफ पैंट वाली तस्वीर का जिक्र कर कहा है कि जिस तरह से पिछले साल अपने पड़ोसियों को छोड़कर सुशील मोदी भागे थे, इसबार भागने नहीं दिया जायेगा. उनको जल जमाव के पानी कितनी तकलीफ का सामना लोग करते हैं इसका एहसास करना है. जाहिर है इस साल विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में पटना डूबती है तो सरकार का डूबना भी तय माना जा रहा है. क्योंकि पिछले साल की घटना को लोग अबतक भूले नहीं है. ऐसे में फिर से वो स्थिति पैदा होती है तो न सिर्फ पप्पू यादव सहित विपक्ष हीरो बनेगा बल्कि सरकार की नैया डुबोने में पटना की जनता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
इसे भी पढ़ें- पानी पानी हुई राजधानी, खुद शहर का जायजा लेने निकल गये हैं CM नीतीश कुमार
Comments are closed.