सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान पप्पू यादव न सिर्फ एक्टिव हैं बल्कि पूरे तेवर में हैं। सरकार पर लगातार आक्रामक हमले कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जरूरतमंदों की खूब मदद भी कर रहे हैं। कोटा में फंसे बिहारी छात्रों के लिए कोटा में बसें खड़ी करने वाले पप्पू यादव ने अब दिल्ली से 25 बसें खुलवा दी है।
पप्पू यादव ने कहा है कि सरकार चाहे फांसी दे दे या जेल में डाले मैं इनकी मदद करता आया हूं और करता रहूंगा। दरअसल पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है जिसमें वे बसें खुलवाते नजर आ रहे हैं।
हमारे मज़दूर भाई-बहन एवं अन्य आम लोग भीषण परेशानी में हैं,मैं खामोश हो कैसे घर पर बैठ जाऊं! सरकार फांसी दे, या, जेल में डाले,मैं उन्हें मदद करने आगे आता रहूंगा।
कल देर रात दिल्ली से विभिन्न जगह के लिए 25 बसों को रवाना करवाया।उनसे ही हम हैं,उनकी दुआ-आशीष मेरी शक्ति और प्रेरणा है। pic.twitter.com/ASoGV35Raz
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 18, 2020
अपने वीडियो के साथ पप्पू यादव ने लिखा है कि-‘हमारे मजदूर भाई-बहन एवं अन्य आम लोग भीषण परेशानी में हैं, मैं खामोश हो कैसे घर बैठ जाउं! सरकार फांसी दे, या जेल में डाले, मैं उन्हें मदद करने आगे आता रहूंगा। कल देर रात दिल्ली से विभिन्न जगह के लिए 25 बसों को रवाना करवाया। उनसे हीं हम हैं, उनकी दुआ-आशीष मेरी शक्ति और प्रेरणा है।’
Comments are closed.