City Post Live
NEWS 24x7

दो सीटों पर चुनाव लड़ेगे पप्पू यादव, मधेपुरा में शरद यादव और पूर्णिया में पप्पू सिंह से होगा मुकाबला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दो सीटों पर चुनाव लड़ेगे पप्पू यादव, मधेपुरा में शरद यादव और पूर्णिया में पप्पू सिंह से होगा मुकाबला

सिटी पोस्ट लाइवः चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब सियासत के तमाम सस्पेंस खत्म होने लगे हैं। तस्वीर धीरे-धीरे अब साफ होने लगी है। दावेदारी बात अब आगे निकलती जा रही है और खबर उम्मीवारी का आने लगी है। खबर मधेपुरा सांसद और जन अधिकार पार्टी के सरंक्षक पप्पू यादव को लेकर है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक पप्पू यादव महागठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे, कांग्रेस में उनकी एंट्री के कयासों पर अब विराम लग गया है क्योंकि वे अपनी पार्टी यानि जन अधिकार पार्टी के टिकट पर दो जगह से चुनाव लड़ेंगे।

मधेपुरा सीट जहां से वे मौजूदा सांसद हैं वहां से उनका मुकाबला महागठबंधन के शरद यादव से होगा और पूर्णिया सीट से भी पप्पू यादव चुनाव लड़ेंगे और वहां से उनका मुकाबला पप्पू सिंह से होगा। यानि तस्वीर बिल्कुल साफ है कि पप्पू यादव महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगें, उनकी पत्नी रंजीता रंजन सुपौल से कांग्रेस की सांसद है और कयास थे कि पप्पू यादव भी कांग्रेस में शामिल होंगे लेकिन माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव पप्पू यादव की महागठबंधन में एंट्री के खिलाफ थे।

दूसरी तरफ शरद यादव की उम्मीदवारी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है कि वे महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे और पप्पू यादव को टक्कर देंगे। 2014 में भी मधेपुरा में मुकाबला पप्पू यादव और शरद यादव के बीच हीं था जिसमें पप्पू यादव ने बाजी मार ली थी और शरद यादव चुनाव हार गये थे। तब पप्पू यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था बाद में लालू से बगावत कर उन्होंने अपनी पार्टी बना ली थी और अब उसी पार्टी के टिकट पर वे मधेपुरा और पूर्णिया दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.