City Post Live
NEWS 24x7

लालू की रिहाई चाहते हैं पप्पू यादव, झारखंड सरकार से पैरोल देने की अपील की

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू की रिहाई चाहते हैं पप्पू यादव, झारखंड सरकार से पैरोल देने की अपील की

सिटी पोस्ट लाइव : लालू परिवार पर लगातार हमला पर रहने वाले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव के तेवर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर नरम हैं. पप्पू यादव लालू यादव की रिहाई चाहते हैं और इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में पप्पू यादव ने लिखा है कि झारखंड सरकार लालू जी को इंसानियत के नाते फरलो पर रिहा करने का फैसला करे।एक तो वह 71वर्ष के बुजुर्ग हैं।वह अस्वस्थ हैं।करोना से उनकी सेहत को खतरा हो सकता है! क्योंकि करोना उम्रदराज और अस्वस्थ लोगों के लिए सबसे अधिक जानलेवा है।उनसे न किसी गवाह को खतरा है,न वह कहीं भागेंगे!

आपको बता दें की लगातार ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लाकडाउन के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा किया जा सकता है. झारखंड सरकार इसको लेकर फैसला ले सकती है. पप्पू यादव लालू परिवार पर लगातार हमलावर रहे हैं खासकर तेजस्वी यादव और मीसा भारती और पप्पू यादव लगातार तंज कसते रहे हैं और निशाना साधते रहे हैं हालांकि इससे पहले भी इन हमलों के बावजूद कई बार पप्पू यादव के तेवर लालू को लेकर नरम रहे हैं. कल लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्विटर पर एक बेहद भावुक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे कह रहे हैं कि वह अपने पापा को मिस कर रहे हैं. तेजप्रताप ने यह भी कहा कि लाकडाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में हैं जबकि उनके पिता उनसे दूर हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.