कन्हैया कुमार के साथ खड़े हुए पप्पू यादव, कहा- अश्विनी चौबे की हो पहले गिरफ्तारी
सिटी पोस्ट लाइव : पटना एम्स में हंगामे करने का मामला छात्र नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ दर्ज करने का मामला अब राजनीतिक तूल लेने लगा है. एफआईआर दर्ज होने के बाद कन्हैया की गिरफ्तारी के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के बयान पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. , जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रमुख व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव छात्र नेता कन्हैया कुमार के पक्ष में खड़े हो गए हैं . पप्पू यादव ने कहा है कि एम्स, पटना की अव्यवस्था को कोई देखता नहीं है . सवाल खड़ा करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाती है . यह सब बहुत दिनों तक चलने वाला नहीं है .
पप्पू यादव ने कहा कि अगर एफआईआर गिरफ्तारी करने के लिए काफी है तो सबसे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कन्हैया कुमार बीमार मरीज को देखने एम्स, पटना गए थे . जब इलाज में कोताही होगी और कोई नहीं सुनेगा, तो गुस्सा भड़केगा ही . इलाज की कमी के कारण मरीज को मरते कोई संवेदनशील व्यक्ति नहीं देख सकता है . कन्हैया कुमार का दोष बस इतना है कि वे बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे . यह वही एम्स, पटना है, जहां पिछले दिनों भोजपुरी की एक उभरती लोक गायिका की मौत गलत इलाज के चक्कर में हो गई .
यादव ने कहा कि पटना एम्स की व्यवस्था को ठीक से देखे जाने की जरुरत है . डॉक्टर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं . इलाज में कोताही कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरुरत है . उन्होंने कहा कि कन्हैया के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया तो वो चुप नहीं बैठेगें. मधेपुरा सांसद ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ बक्सर में दर्ज मामले में एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है . जनता को परेशान तो व्यवस्था कर रही है . बक्सर में खूब शोर कर मंत्री आयुष्मान योजना का उद्घाटन कर आए थे . ढ़ेर खबरें भी छप गईं थीं . लेकिन अगले ही दिन जब कोई इलाज कराने गया तो मालूम हुआ कि कोई व्यवस्था है ही नहीं .पप्पू यादव ने कहा कि बिहार का सिस्टम खत्म है . डॉक्टर लुटेरे बने हुए हैं . इसे कोई नहीं देख रहा . सिर्फ जनता पीस रही है . पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है . और ये प्राइवेट अस्पताल वाले डेंगू के इलाज में भी सात-आठ लाख रुपये का बिल बना दे रहे हैं .पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों के ईलाज में अनदेखी करनेवाले डाक्टरों के खिलाफ उनकी मुहीम जारी रहेगी.
Comments are closed.