City Post Live
NEWS 24x7

एनएमसीएच जैसे संस्‍थान बन गए हैं कत्‍लगाह, इन्‍हें तुरंत करना चाहिए बंद : पप्‍पू यादव

प्‍पू यादव ने ‘आपका सेवक, आपके द्वार’ कार्यक्रम में मरीजों की आर्थिक मदद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एनएमसीएच जैसे संस्‍थान बन गए हैं कत्‍लगाह, इन्‍हें तुरंत करना चाहिए बंद : पप्‍पू यादव

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आज एनएमसीएच में ‘आपक सेवक, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान जरूरत मंद मरीजों की समसयाएं सुनी और उनका समाधान करते हुए आर्थिक मदद भी। इस दौरान सांसद एनएमसीएच में व्‍याप्‍त कुव्‍यवस्‍था को देखकर भड़क गए और अस्‍पताल प्रबंधन पर जमकर बरसे।

पप्‍पू यादव ने कहा कि एनएमसीएच जैसे संस्‍थानों को बंद कर देना चाहिए। यहां न तो दवाई की व्‍यवस्‍था है। न ही डायगनोसिस की व्‍यवस्‍था है और न ही जेनरेटिक दवाई की। जांच के लिए लोगों को बाहर ही जाना पड़ता है। साथ ही यहां के डॉक्‍टरों और नर्सों का रवैया और बर्ताव सही नहीं है। ये नेातओं की फोटो लगा कर मरीजों को धमकाते हैं। बिना पुर्जे के हजारों का बिल दे देते हैं। ऐसे अस्‍पताल लोगों के लिए कत्‍लगाह बन चुका है। इसलिए ऐसे संस्‍थानों को बंद कर देना चाहिए। सांसद ने नेताओं को उग्रवादी और मेडिकल दवा दुकानदारों को आतंकवादी बताया।

सांसद ने कहा कि दुनिया भर में भारत की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को सबसे खराब है। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश की सरकार को सरकारी अस्‍पताल की स्थिति सुधारने में कोई दिलचस्‍पी नहीं रह गई है। इसका एक उदाहरण पीएमसीएच है, जहां कुव्‍यवस्थाओं का बोलबाला है।

उन्‍होंने निजी क्लिनिक और अस्‍पातल पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि जिन डॉक्‍टरों ने प्राइवेट क्लिनिक खोल रखा है, वो यहां मरीजों को देखना जरूरी नहीं समझते। यहां तक कि इमरजेंसी में भी इलाज संभव नहीं हो पाता है। मेरा शुरू से माना है कि सरकार देशभर में क्लिनिकल एक्‍ट लागू करे,ताकि मेडिकल क्षेत्र में दलाली और माफियागिरी पर लगाम लग सके।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.