सिटी पोस्ट लाइव: पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी की महिला संगठन ने शुक्रवार को किये जाने वाले अपने विधान सभा घेराव के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.पप्पू यादव ने यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स स्कैंडल की सीबीआई जांच के आदेश को ध्यान रखते हुए लिया है. गौरतलब है कि इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ही पप्पू यादव की पार्टी की महिला विंग द्वारा शुक्रवार को विधान सभा की घेराबंदी किया जाना था. लेकिन विधान सभा सत्र गुरुवार को ही ख़त्म हो जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सीबीआई जांच पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव और सांसद रंजीता रंजन की पहल पर संभव हो सका. सांसद पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर मामले को शुरू से उठाया और जन आंदोलन भी किया. इस मामले को सदन में पूरे दमखम के साथ उठाया.
जाप के राष्ट्रिय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि बिहार में इस तरह की जघन्य कांड मानवता को शर्मसार करने वाली है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन अफसोस इस बात का है कि केंद्र सरकार की ओर से अनुशंसा मांगे जाने के बाद भी अनुशंसा करने में नीतीश कुमार ने दो दिन लगा दिये. अब जाकर गुरुवार को सीएम ने इस ‘महापाप’ की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है.पप्पू यादव ने बताया कि मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में यौन उत्पीड़न सह 6 बालिकाओं के लापता होने के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश हो जाने के बाद अब जन अधिकार महिला परिषद ने 27 जुलाई को आहूत बिहार विधानसभा के घेराव के कार्यक्रम रद्द कर दिया है.अब विधान सभा घेराव की जगह पार्टी कार्यकर्त्ता नेताओं का पुतला दहन करेगें और इस महा-पाप में शामिल सभी बड़े नेताओं-मंत्रियों के खिलाफ कारवाई की मांग करेगें.
Comments are closed.