City Post Live
NEWS 24x7

पालिगंज के सिगोड़ी में बने शाहिन बाग में पहुंचे जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पालिगंज के सिगोड़ी में बने शाहिन बाग में पहुंचे जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के शाहीनबाग के तर्ज पर सिंगोड़ी में सीएए, एनआरसी और एनपीआरसी के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में रविवार की शाम जाप प्रमुख पप्पू यादव पहुचे। जहां पर सभा को संबिधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र के द्वारा भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. जो किसी भी हालत में बर्दास्त नही होगा. इस कानून के तहत भारत अखण्डता और एकजुटता को प्रभावित किया जा रहा है. इस दौरान जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि जब तक इस कानून को वापस न ले लिया जाता है, तब तक हम सभी सड़क से संसद तक आवाज़ उठाते रहेंगे.

केंद्र और राज्य सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने सीएए को नकार दिया है. इसी तरह पूरे हिंदुस्तान में इस नागरिकता कानून को नहीं चलने दिया जाएगा. पप्पू यादव ने केन्द्र सरकार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि जब देश की अर्थव्‍यवस्‍था रसातल में है. देश विरोधी कानून लाकर पूरे देश को हिंसा के हवाले करने का क्‍या मतलब है, जब किसी के खून में फर्क नही है तो देश से किसको निकालने की बात हो रही है. जब माँ और मौसी में कोई फर्क नही हो सकता है, तो फिर हिन्दू-मुसलमान  में कैसा फर्क है. युवा रोजगार मांग रहे है तो उसको एन.आर.सी और सी.ए.ए में उलझाया जा रहा है. इस तरह से भारत देश को बटाने का काम केंद्र सरकार कर रही है साथ ही उन्होंने ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस तरह से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को आंतकवाद कहा था वहां की जनता ने ही जवाब देदिया और अब वहां से भी भाजपा की हार हुई, अब इसी तरह से बिहार में भी भाजपा और जदयू की हार निश्चित है.

वही इस मौके पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, युवा जाप के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी, महिला परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गूलफिसा जबी उर्फ सुग्गन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अकबर अली, संतोष यादव आदि नेता मौजुद थे. वैसे बता दे कि पिछले 30 जनवरी से सिगोड़ी के स्थानीय एवं गांव के लोगो द्वारा ईदगाह को शाहिन बाग बना दिया गया जिसमे सिंगोडी के गांव के तमाम बच्चे,युवा,बुजुर्ग महिला-पुरुष CAA,NRC एवं NPR के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं । कड़ाके की ठण्ड में दिनरात इस धरना स्थल पर बैठकर ये काला कानून से आजादी की मांग कर रहे हैं.

पटना के पालिगंज से निशाँत कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.