City Post Live
NEWS 24x7

सम्पूर्ण क्रांति की लड़ाई में कूदे पप्पू यादव, कहा-‘एक भी ट्रेन झारखंड और मधेपुर नहीं जाएगी’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सम्पूर्ण क्रांति की लड़ाई में कूदे पप्पू यादव, कहा-‘एक भी ट्रेन झारखंड और मधेपुर नहीं जाएगी’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर स्टेशन से खुलकर दिल्ली को जाने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को लेकर बीजेपी के दो सांसद आपस में भिड़ बैठे हैं। पाटलीपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव चाहते हैं कि सम्पूर्ण क्रांति पटना से हीं खुलती रहे और झारखंड के बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे चाहते हैं कि ट्रेन उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मधुपुर स्टेशन से खुले। इस लड़ाई में अब पप्पू यादव भी कूद पड़े हैं।

आज सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना है। सम्पूर्ण क्रांति पटना के लोगों के आर्थिक और सामाजिक जीवन से जुड़ा है। निशिंकांत दूबे अगर नयी ट्रेन की डिमांड करें तो हम भी उनका साथ देंगे। निशिकांत दूबे पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के भरोसे दूबे न जाने कहां से कहां पहुंच गये। वे लूट खसोट वाले लोग हैं।उनकी कोई औकात नहीं है वे दूसरों के भरोसे चलते हैं।

सम्पूर्ण क्रांति तो बहुत बड़ी बात हो गयी। बिहार से एक छोटा कार्यालय ले जाकर दिखाएं निशिकांत दूबे। मैं एक भी गाड़ी ारखंड और मधेपुर से गुजरने नहीं दूंगा। पप्पू यादव ने कहा कि रामकृपाल यादव ने ठीक कहा है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं वे संघर्षशील व्यक्ति हैं। बिहार और बिहारियों के सम्मान पर कोई राजनीति नहीं होगी। हिम्मत है तो एक बार रेलवे तय करे फिर या तो पप्पू यादव या फिर रेल।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.