विशेष दर्जा की मांग को लेकर आज पप्पू यादव का बिहार बंद
जाप के नेता पप्पू यादव ने सभी राजनीतिक दलों, छात्रों और व्यवसायियों से किया सहयोग की अपील
सिटी पोस्ट लाइव : आज पप्पू यादव की पार्टी जाप ने बिहार बंद का कॉल दिया है. बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग को लेकर आहूत इस बिहार बंद को असरदार बनाने के लिए सुबह सुबह ही जाप कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर गए. बिहार के कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर बिहार बंद को असरदार साबित करने की कोशिश किया.लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वैशाली के हाजीपुर, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर में भी सड़क जाम करने की कोशिश की गई.जहानाबाद में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बंद समर्थक सड़क पर उतरकर आये. चाय पान की दुकानों को बंद कराने की कोशिश की. NH-83 और NH- 110 को जाम करने का प्रयास किया .केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी नारेबाजी किया .
मुजफ्फरपुर में JAP के बिहार बंद के अह्वान को लेकर कार्यकर्त्ता सड़क पर सुबह सुबह उतर गए. जाप कार्यकर्ताओं ने वैशाली जिले के हाजीपुर में सड़क जाम करने की कोशिश की. विरोध प्रदर्शन किया. जाप के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर हंगामा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरत कब्जे में ले लिया . बंद समर्थक गांधी सेतु पुल पर भी पहुँच गए और सड़क जाम करने का प्रयास किया JAP संरक्षक पप्पू यादव ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. हजारों लोग सड़क पर उतर आये हैं. चक्का जाम कर दिया है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों ,छात्रों और व्यवसायियों से बिहार बंद में सहयोग की अपील की .
Comments are closed.