गुजरात : बिहार की तरफ से पप्पू यादव ने दिए रेप पीड़िता के परिजनों को एक लाख की मदद
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव गुरुवार को गुजरात पहुंचे. जहां उन्होंने रेप की शिकार हुई 14 महीने की बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को बिहार की तरफ से एक लाख रुपए की मदद दी. रेप की घटना के बाद बिहार और यूपी के लोगों पर हमलों के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. रेप की घटना की जांच पर भी यादव ने सवाल उठाए. पप्पू यादव ने कहा कि रेप की घटना के इतने दिनों बाद तक मेडिकल रिपोर्ट क्यों नहीं सार्वजनिक हुई? उन्होंने कहा, ‘इस घटना में जो आरोपी है वो बिहार का है. उसका पीड़ित के घर आना-जाना कई साल से था. इसकी भी जांच होनी चाहिए कि क्या आरोप के पीछे कोई निजी दुश्मनी या कोई और वजह तो नहीं है. दूध का दूध और पानी का पानी हो. अगर वो दोषी है तो उसे फांसी दीजिए, लेकिन इस घटना की आड़ में बिहारियों पर हमले का जवाब कौन देगा?’
उन्होंने कहा कि हम नफरत की राजनीति चलने नहीं देंगे, जल्द से जल्द बच्ची के बलात्कार का स्पीडी ट्रायल शुरू किया जाए. साथ ही उन्होंने बिहार-यूपी के लोगों पर हमले की हाई कोर्ट के सेवारत जज से न्यायिक जांच करने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से गुजरात के मुख्यमंत्री ने तीन दिनों तक नंगा नाच होने दिया, वह सबसे बड़े दोषी हैं. उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाय. साथ ही पप्पू यादव ने आज ट्वीट करते हुए गुजरात के सीएम और पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि ‘बेटियों में कोई फर्क नहीं. बिहार की बेटियों के लिए लड़ते और मदद करते रहे हैं, गुजरात की बेटी के लिए भी वही कर रहे हैं. लेकिन सवाल वही है इतने बड़े स्तर पर पूर्वांचली(बिहार-UP) लोगों को भगाया गया, हमला किया गया. गुजरात के CM और PM कहां लापता थे. चुप्पी क्यों?
गौरतलब है कि शुक्रवार को अहमदबाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुजराती भाइयों से मेरा दूध रोटी का संबंध है. मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूँ. मैं यहां उन राजनीतिक पार्टियों को समझाने आया हूँ जो वोट के लिए हमारे बिहारी भाइयों को पड़तरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में काबिज सरकार बार बार अल्पेश ठाकोर का नाम लेती है, तो अबतक अलेप्श के खिलाफ थाने में केस दर्ज क्यों नहीं हुआ. यदि उसने गलती की है और दोषी है तो राज्य सरकार हाई कोर्ट से जांच कराये ताकि जो दोषी है उसे सजा मिले. वहीँ पप्पू यादव अहमदाबाद से सड़क मार्ग द्वारा हिम्मतनगर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित बिहारी परिवार से मुलाकात की और उनके दुःख दर्द सुने.
Comments are closed.