City Post Live
NEWS 24x7

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे पप्पू यादव को क्यों नहीं रोक पा रही सरकार?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संकट बहुत बढ़ गया है.बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुरे राज्य में कम्पलीट लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉक डाउन के दौरान हर तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबन्ध है. लेकिन इस प्रतिबन्ध के वावजूद बिहार का एक नेता लगातार जनता के बीच मौजूद है.वह जनता के बीच जा रहा है. उनकी समस्याओं को सुन रहा है.उनकी समस्याओं को लेकर मंत्रियों-अधिकारियों को फोन कर रहा है और उन्हें पैसे भी दे रहा है.इस नेता का नाम पप्पू यादव है.जाप पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव लॉकडाउन से बेपरवाह जनता के बीच घूम रहे हैं.

पप्पू यादव कोरोना के संक्रमण से बिलकुल बेपरवाह हैं. पुरे राज्य में घूम रहे हैं.जहाँ जाते हैं मजमा लग जाता है.न चेहरे पर मास्क और ना ही सोशल डिस्टें सिंग की चिंता.कभी ट्रैक्टर, कभी जेसीबी तो कभी बैलगाड़ी या फिर बुलेट पर और आजकल नाव पर स्वर होकर पप्पू यादव जनता के बीच पहुँच रहे हैं.अभी वो कोशी और मिथिलांचल के कोसी दियारा इलाके में घूम घूम कर बाढ़ का जायजा ले रहे हैं. नाव के काफिले के साथ कोसी के बाढ़ प्रभावित इलाके में घूमते नजर आ रहे हैं. नाव के ऊपर बजाप्ता लाउडस्पीकर लगाकर, नाव के बीचों-बीच लगी कुर्सी पर बैठकर पप्पू यादव लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, मधेपुरा प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र में बकुवा, भरगामा, टेंगराहा और करहारा गांव होते हुए जाप सुप्रीमो का काफिला निकला. इस बीच कई जगह अपनी नाव रोक कर पप्पू यादव लोगों से रूबरू हुए और हालचाल जाना. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय युवकों को नेताजी का नंबर दिया. नेताजी ने फोन पर अपनी समस्याएं बताते रहने की सलाह देकर स्थानीय युवकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व सांसद को स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली समेत बाढ़ से हो रही परेशानियां सुनाई.

चुनावी साल है सभी नेता जनता के बीच जाने को बेताब हैं.लेकिन कोरोना के संक्रमण के डर से और लॉकडाउन की वजह से वो घर से नहीं निकल पा रहे हैं.कोरोना के इस संक्रमण के खतरे के बीच केवल पप्पू यादव लोगों के बीच घूमते और पैसा बांटे नजर आ रहे हैं.पप्पू यादव लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जो एहतियात बरतनी चाहिए उसे भी वो नजर-अंदाज कर रहे हैं लेकिन फिर भी पुलिस या फिर जिला अरशासन के अधिकारी उन्हें रोकटोक नहीं पा रहे.कारण –पप्पू मौज-मस्ती या फिर नाव पर चढ़ कर तफरी नहीं कर रहे हैं बल्कि कोरोना और बाढ़ की वजह से संकट में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं.अगर सरकार के अधिकारी और दुसरे नेता भी इतनी हिम्मत जुटा पाते तो शायद लोगों को इतनी परेशानी नहीं होती.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.