City Post Live
NEWS 24x7

अपने गढ़ सुपौल में तेजस्वी की यात्रा को लेकर बौखलाए सांसद पप्पू यादव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अपने गढ़ सुपौल में तेजस्वी की यात्रा को लेकर बौखलाए सांसद पप्पू यादव

सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता तेजस्वी यादव की ‘आरक्षण बढ़ाओ –बेरोजगारी हटाओ’ यात्रा जाप पार्टी के संरक्षक मधेपुरा सांसद पप्पू यादव को रास नहीं आ रही .पप्पू यादव अपनी पत्नी रंजीता रंजन के लोक सभा क्षेत्र में किये जानेवाली तेजस्वी यादव की इस यात्रा को लेकर बड़ा हमला बोला है.पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौत दी है. पप्पू यादव ने साफ कहा है कि वो तेजस्वी यादव को कभी नेता नहीं मानते हैं.पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा है कि मधेपुरा से लालू यादव भी बिना मेरी मदद के चुनाव नहीं जीत सकते थे. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी और मीसा भारती ने अपने बूते चुनाव लड़ कर देख लिया है कि नतीजा मिला है.

पप्पू यादव ने कहा है कि वो लालू यादव को नेता मान सकते हैं लेकिन तेजस्वी में नेता बनने की हैसियत नहीं है.उनके उम्र से अधिक हमारा संसदीय जीवन है.पप्पू यादव ने दावा किया है कि उनके कांग्रेस से जुड़ने में तेजस्वी यादव कोई बाधा नहीं डाल सकते हैं.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव उन्ही ईलाकों में अपनी यात्रा कर रहे हैं ,जिन सीटों पर कांग्रेस का कब्ज़ा है या फिर दावा है. आज तेजस्वी यादव सुपौल में जनसभा को संबोधित करेंगे. बेरोजगारी हटाओ आरक्षण बचाओ यात्रा के दौरान तेजस्वी सुपौल में हुंकार भरेंगे.अपने गढ़ तेजस्वी यादव की सभा करने को लेकर पप्पू यादव काफी गरम हैं.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच छतीस के रिश्ते हैं. तेजस्वी यादव पप्पू यादव के महागठबंधन से चुनाव लड़ने की मुखालफत कर रहे हैं.लेकिन पप्पू यादव के साथ राहुल गांधी ने मुलाकात कर ये जाता दिया है कि कांग्रेस पप्पू यादव को साथ लेकर चलना चाहती है.पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस और RJD के बीच के रिश्ते में भी तल्खी आने की उम्मीद है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.